खेल में मौजूद है स्पाट फिक्सिंग : ललित मोदी

खेल में मौजूद है स्पाट फिक्सिंग : ललित मोदी

लंदन : पूर्व आईपीएल आयुक्त ललित मोदी ने कहा है कि स्पाट फिक्सिंग खेल में व्यापक तौर पर मौजूद है। आईपीएल मैच फिक्स करने से इंकार करने के लिये उन्हें तीन बार मारने की कोशिश भी की गयी।

मोदी ने एड हाकिन्स द्वारा लिखी गयी विवादास्पद किताब ‘बुकी गैम्बलर फिक्सर स्पाई : ए जर्नी टू द हार्ट आफ क्रिकेट्स अंडरवर्ल्ड’ में दिए साक्षात्कार में कहा, ‘स्पाट फिक्सिंग खेल में व्यापक रूप से फैली हुई है। मैं वैश्विक क्रिकेट की बात कर रहा हूं। यह भानुमति के पिटारे की तरह है। यह आपके चेहरे के सामने है लेकिन इसे साबित करना मुश्किल है। इसे साबित करना लगभग असंभव ही है।’ मोदी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आईपीएल साफ सुथरा था, लेकिन मैं आज यहां बैठकर कुछ नहीं बता सकता।’

उन्होंने कहा, ‘इसे पता करना बहुत मुश्किल है। हमें समय समय पर खिलाड़ियों को चेताना पड़ता था। हमें स्टेडियम में अंवाछनीय तत्व मिलते थे और हम उन्हें हटाते थे। हम उन्हें खिलाड़ियों या खिलाड़ियों के मैनेजर के साथ घूमते हुए देखते थे। हम उन्हें वहां से हटाते थे।’ मोदी ने उन तीन घटनाओं को भी याद किया जब आईपीएल मैच फिक्स करने से इंकार करने के लिए उन्हें अंडरवर्ल्ड से जान की धमकी मिली थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 22, 2012, 22:31

comments powered by Disqus