'खेल विधेयक पर आपत्ति बताएगा बीसीसीआई' - Zee News हिंदी

'खेल विधेयक पर आपत्ति बताएगा बीसीसीआई'



गुडगांव : बीसीसीआई संशोधित खेल विकास विधेयक पर अपनी आपत्तियों से खेल मंत्रालय को अवगत कराएगा। क्रिकेट बोर्ड इस विधेयक को पूरी तरह से नकार चुका है।

 

क्रिकेट बोर्ड ने यह कह कर इस विधेयक का विरोध किया था कि इसके कुछ पहलुओं से बीसीसीआई की स्वायत्ता नष्ट हो जाएगी और इसके सदस्यों के अधिकार हल्के पड़ जाएंगे।

 

आईपीएल की संचालन परिषद के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यहां संवाददाताओं को बताया, हम जल्द ही इस खेल विधेयक के बारे में अपने विचार से खेल मंत्रालय को अवगत कराएगे। हम इससे संबधित लोगों से मिलेंगे और विवाद को सुलझाने का प्रयास करेंगे। उम्मीद है कि कोई न कोई हल निकल आएगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 31, 2011, 22:37

comments powered by Disqus