Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 15:48

नई दिल्ली : भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस का मानना है कि यदि खिलाड़ी अपनी शिकायतों को संघ के पास रखते हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया में खेल प्रभावित नहीं होना चाहिए।
भारत के 11 शीर्ष खिलाड़ियों ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिये खुद को उपलब्ध नहीं रखा जिसके कारण अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) को शुक्रवार से शुरू हो रहे एशिया ओसियाना ग्रुप के एक मुकाबले के लिए कमजोर टीम उतारनी पड़ी। अब तक डेविस कप में 48 मैच खेल चुके पेस ने कहा, ‘मेरी निजी राय है कि बगावत सही नहीं है लेकिन आपस में बातचीत हमेशा होती रहनी चाहिए। खेल हम सबसे बढ़कर है और यह हमेशा रहेगा। आखिर में खेल महत्वपूर्ण है। चाहे वह संघ हो, या खिलाड़ी या आप लोग (मीडिया)। मौलिकता प्रभावित नहीं होनी चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘जिंदगी में संघर्ष करने पड़ते हैं लेकिन जिस मूल तत्व के लिए हम यहां हैं वह नहीं खोना चाहिए। टेनिस प्रभावित नहीं होना चाहिए। देश प्रभावित नहीं होना चाहिए।’ इस 39 वर्षीय खिलाड़ी से जब पूछा गया कि वह पिछले साल सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में क्यों नहीं खेले। वह चंडीगढ़ में खेले गए मुकाबले में युवा टीम का मेंटर क्यों नहीं बने तो उन्होंने अपने फैसले का बचाव किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 30, 2013, 15:48