खेलमंत्री को आईओए पर भरोसा नहीं - Zee News हिंदी

खेलमंत्री को आईओए पर भरोसा नहीं

दिल्ली : केंद्रीय खेल मंत्री अजय माकन ने कहा कि उन्हें भरोसा नहीं है कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) पारदर्शिता के उस स्तर पर खरा उतरेगा जिसकी ओलंपिक या एशियाई खेलों जैसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन में जरूरत होती है।

 

वैश्विक खेल समिट ‘टर्फ 2011’ खेल के व्यवसाय पर अंतर्राष्ट्रीय समारोह के दौरान  माकन ने कहा, ‘ओलंपिक और एशियाई खेलों जैसी प्रतियोगिता की मेजबानी में पारदर्शिता की जरूरत होती है। इससे भारी भरकम रकम जुड़ी होती है और भारत के खेल मंत्री के तौर पर मुझे आईओए के मौजूदा ढांचे पर अधिक भरोसा नहीं है।’

 

खेल मंत्री का मानना है कि हम ओलंपिक से काफी पहले एशियाई खेलों का आयोजन कर सकते हैं, लेकिन हमें अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए इतनी भारी भरकम रकम ऐसी एजेंसी को सौंपने पर विश्वास नहीं है। इसलिए हम इस पर प्रतिबद्धता नहीं दे सकते। लेकिन माकन का मानना है कि राष्ट्रीय खेल विकास विधेयक को पारित करने से यह पारदर्शिता आ सकती है।

 

भारत के 2012 दक्षिण एशियाई खेलों की मेजबानी करने की संभावना पर माकन ने कहा, ‘हम 2012 में दक्षिण एशियाई खेलों की मेजबानी को लेकर उत्सुक हैं, लेकिन मैं चिंतित हूं कि क्या होगा अगर अभी भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में बंद आईओए अध्यक्ष बाहर आ जाए और अपने पद पर बन दक्षिण एशियाई खेलों का आयोजन करे। हमें संशोधित खेल विधेयक पर आईओए के लिखित जवाब का इंतजार है।

 

माकन ने इस हफ्ते संशोधित राष्ट्रीय खेल विकास विधेयक पेश किया जिसमें आईओए और राष्ट्रीय खेल महासंघों में आयु और कार्यकाल सीमित करने सहित कई विवादास्पद प्रावधानों को बरकरार रखा गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 21, 2011, 16:42

comments powered by Disqus