Last Updated: Saturday, February 16, 2013, 13:18

चेन्नई : आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ बहु प्रतीक्षित टेस्ट श्रृंखला से पहले शुक्रवार को ‘माइंड गेम’ शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का टेस्ट टीम से बाहर होना उनके गेंदबाजों के लिए अच्छी खबर है।
क्लार्क ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि गंभीर जैसा बल्लेबाज टीम में रहेगा और भारत को उनकी बहुत कमी खलेगी। आस्ट्रेलियाई कप्तान ने गंभीर की अगुवाई वाले भारत ‘ए’ के खिलाफ अभ्यास मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘मुझे उम्मीद थी कि वह (गंभीर) टेस्ट टीम में रहेगा। वह बेहतरीन खिलाड़ी है और लंबे समय से भारत के लिये खेल रहा है। मैं समझता हूं कि उनके टीम में नहीं होने से हमारे कुछ गेंदबाज खुश होंगे।’
क्लार्क ने उम्मीद जतायी कि गंभीर जल्द ही अपनी छाप छोड़कर राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिये अपना दावा मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा, ‘वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है और मुझे वास्तव में वह पसंद है और मेरे उसके साथ अच्छे रिश्ते हैं। यदि वह रन बनाता है तो पूरा विश्वास है कि उसे फिर से भारतीय टीम में वापसी का मौका मिलेगा।’
आस्ट्रेलियाई टीम श्रृंखला से पहले ‘माइंड गेम’ खेलने के लिये मशहूर रही है लेकिन क्लार्क ने माना कि खेल बयानों से नहीं बल्कि मैदान पर खेला जाता है। उन्होंने कहा, ‘आप क्या बोल रहे हो यह खेल नहीं है। आप क्या कर रहे हो यह खेल है। एक खिलाड़ी और आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के रूप में यह हमारा लक्ष्य है। बयानबाजी करना और उन पर खरा उतरना सही नहीं है। मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी कम बात करें और प्रदर्शन अच्छा करें। यही आपका लक्ष्य होना चाहिए। हम मैदान पर अच्छा प्रदर्शन चाहते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘ख्याति अप्रासंगिक होती है, विशेषकर जब यह मेरी ख्याति हो। मैं भी प्रत्येक की तरह शून्य से शुरुआत करता हूं। भारत के पिछले दौरे में मैं जैसा चाहता था वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाया। मैं वास्तव में स्पिन का सामना करने की चुनौती का मजा लेता हूं लेकिन किसी भी अन्य खिलाड़ी की तरह मैं भी इस तरह की गेंदबाजी पर आउट हो जाता हूं।’
क्लार्क से पूछा गया कि उन्होंने अपनी टीम तथा भारतीय टीम के कमजोर और मजबूत पक्षों का अध्ययन किया है तो उन्होंने रक्षात्मक रवैया अपनाया। उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘आस्ट्रेलियाई टीम की कोई कमजोरी नहीं है। मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए यह अच्छा है कि मैं यहां बैठकर आपको आस्ट्रेलियाई टीम की मजबूती और कमजोरी पर बात करूं। इसके अलावा मैं भारतीय टीम की मजबूती और कमजोरी के बारे में आपको बताना भी उचित नहीं समझता।’
क्लार्क ने कहा,‘हम वास्तव में खुद पर और उन विभागों पर ध्यान दे रहे हैं जिनमें हमें बेहतर करने की जरूरत है। हम अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को लेकर बहुत अधिक चिंतित नहीं हैं।’
उन्होंने भले ही स्वीकार किया कि वर्तमान आस्ट्रेलियाई टीम पिछली टीमों की तरह अधिक अनुभवी नहीं है लेकिन ध्यान टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने पर है। क्लार्क और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर कल के मैच में नहीं खेलेंगे क्योंकि वे चोटों से उबर रहे हैं।
उन्होंने कहा,‘मैं आपको कल की टीम बता सकता हूं। कोवान, वाटसन, ह्यूज, ख्वाजा, हेनरिक्स, वेड, सिडल, स्टार्क, लियोन, डोहर्टी और एगर। मैं और वार्नर चोटिल हैं और इसलिए इस मैच में नहीं खेलेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, February 15, 2013, 20:00