Last Updated: Monday, April 30, 2012, 03:13
चेन्नई : चेपक के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के तहत सोमवार को दिग्गज खिलाड़ियों से सजी टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच भिड़ंत होगी। खास बात है यह कि इस संस्करण में दोनों टीमे पहली बार एक-दूसरे के सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।
गौतम गम्भीर की अगुवाई वाली नाइटराइडर्स को अब तक पांच मैचों में जीत मिली है, जबकि तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। उसका एक मैच बेनतीजा रहा है, जिससे उसे एक अंक प्राप्त हुआ था। सुपर किंग्स को चार मैचों में जीत और चार में हार मिली है। उसे भी एक अनिर्णित मैच के लिए एक अंक मिला है।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली मौजूदा चैम्पियन सुपर किंग्स टीम नौ टीमों की तालिका में नौ अंकों के साथ चौथे क्रम पर है, जबकि नाइटराइडर्स 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमों ने अब तक नौ-नौ मैच खेले हैं।
सुपर किंग्स को अपने पिछले मैच में 28 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों हार मिली थी जबकि नाइटराइडर्स ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी।
नाइटराइडर्स के लिए कप्तान गौतम गम्भीर ने 93 रनों की प्रेरणादायी पारी खेली वहीं सुपर किंग्स के धुरंधर कप्तान धोनी किंग्स इलेवन के खिलाफ किसी भी स्तर पर अपने साथियों को प्रेरित नहीं कर सके। धोनी अपने पिछले मैच में एक रन पर रन आउट हुए थे।
पिछले मुकाबले के दौरान गेंदबाजी में एल्बी मोर्कल और बल्लेबाजी में काफी हद तक ड्वेन ब्रावो को छोड़कर सुपर किंग्स का कोई भी खिलाड़ी प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सका था जबकि नाइटराइर्ड्स के शीर्ष-3 बल्लेबाजों और सभी प्रमुख गेंदबाजों ने सराहनीय प्रदर्शन किया था।
सोमवार के मुकाबले के लिए अब तक के प्रदर्शन के लिहाज से नाइटराइडर्स का पलड़ा भारी है। इसमें कोई शक नहीं कि सुपर किंग्स के पास एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी हैं। लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए उन्हें मैदान में अपना हुनर दिखाना होगा, क्योंकि मैदान में सिर्फ उनकी मौजूदगी से जीत नहीं मिल सकती।
नाइटराइडर्स इसका अच्छा उदाहरण है। उसके सभी अनुभवी और गैर अनुभवी खिलाड़ियों ने अपने हरफनमौला खेल के जरिए अपनी टीम का काम आसान किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 30, 2012, 08:54