'गंभीर को सकारात्मक खेल दिखना होगा' - Zee News हिंदी

'गंभीर को सकारात्मक खेल दिखना होगा'

सिडनी : भारतीय कोच डंकन फ्लैचर ने कहा हैकि  अपने फार्म के लिए जूझ रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में खराब फार्म से उबरने के लिए सकारात्मक रवैया अपनाना होगा।

 

उन्होंने हालांकि लगातार लचर प्रदर्शन के बावजूद भारतीय बल्लेबाजों का बचाव किया। बल्लेबाजों की असफलता के कारण पहला टेस्ट 122 रन से गंवाने के बाद भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में आज 191 रन पर आउट हो गयी। गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की सलामी जोड़ी टिककर नहीं खेल पा रही है जो टीम के लिये चिंता का विषय बना हुआ है। फ्लैचर ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘आपको बेहद सतर्क होने की जरूरत क्योंकि बाहर जाती गेंद को हिट करने की कोशिश में आप अपना विकेट भी गंवा सकते हो। सहवाग जैसा कोई बल्लेबाज यदि चल जाता है तो विरोधी टीम को थरथर्रा देता है और इससे हमारी नींव मजबूत बन जाती है।’

 

 

उन्होंने कहा, ‘जहां तक गौतम का सवाल है हम उसे सकारात्मक बनाये रखने के लिये काम कर रहे हैं। यह मानसिकता से जुड़ा है। वह गेंद को अच्छी तरह से परख रहा है और उनको पुश कर रहा है। वह आक्रामक बल्लेबाज है और उसे अपने रवैये में अधिक सकारात्मक होने की जरूरत है। जहां तक आज की गेंद का सवाल है तो लेग साइड पर पिच होने के बाद आफ साइड की तरफ जाती गेंद को छोड़ना मुश्किल होता है। बायें हाथ के कई बल्लेबाज इस पर आउट हो जाते हैं।’ गंभीर पहले ओवर में ही बिना खाता खोले आउट हो गये। भारतीय टीम चाय के विश्राम के बाद सिमट गई थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 3, 2012, 16:58

comments powered by Disqus