Last Updated: Wednesday, February 27, 2013, 19:19

विशाखापट्टनम : गौतम गंभीर के उपयोगी 44 रन के योगदान से दिल्ली ने आज यहां गुजरात को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर विजय हजारे ट्राफी के लिये खेली जा रही राष्ट्रीय एकदिवसीय चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दिल्ली के कप्तान रजत भाटिया ने तेज गेंदबाजों की मददगार वाली पिच पर टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। तेज गेंदबाज सुमित नारवाल ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सात ओवर में 21 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे गुजरात की टीम 32 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गयी। इसके जवाब में दिल्ली ने 28 . 4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
गंभीर ने 67 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 44 रन बनाये। मिथुन मन्हास 23 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए जबकि उन्मुक्त चंद ने 28 रन बनाये। गंभीर को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरना था लेकिन उन्हें किन्हीं कारणों से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये भेजा गया। दिल्ली टीम के एक सदस्य ने पीटीआई को बताया, ‘‘गौतम सलामी जोड़ी में कोई बदलाव नहीं चाहते थे और इसलिए उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिये उतरना था। लेकिन जब वह बाथरूम गये थे तभी विकेट गिर गया। इसलिए उनके टाइम आउट होने की संभावना बन गयी। ऐसे में मिथुन मन्हास को तीसरे नंबर पर भेजा गया जिन्हें पहले की योजना के हिसाब से चौथे नंबर पर उतरना था। ’’
गुजरात का स्कोर 18वें ओवर में तीन विकेट पर 77 रन था लेकिन उसने 49 रन के अंदर सात विकेट गंवा दिये। दिल्ली के लिये लक्ष्य बड़ा नहीं था और उसने दो विकेट पर 130 रन बनाकर शान से सेमीफाइनल में जगह बनायी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 27, 2013, 19:19