गर्भवती थी पिस्टोरियस की गर्लफ्रेंड रीवा! -Oscar Pistorius` slain girlfriend was pregnant when shot to death

गर्भवती थी पिस्टोरियस की गर्लफ्रेंड रीवा!

गर्भवती थी पिस्टोरियस की गर्लफ्रेंड रीवा!ज़ी न्यूज ब्यूरो

जोहांसबर्ग: ब्लेड रन ऑस्कर पिस्टोरियस की प्रेमिका रीवा स्टीनकैंप हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एजेंसी की खबर के मुताबिक प्रिस्टोरियस ने जिस रात अपनी प्रेमिका रीवा की गोली मारकर हत्या की उस वक्त वह गर्भवती थी।

यह भी कहा जा रहा है कि जिस रात स्टार ओलंपियन और पैरालंपियन आस्कर पिस्टोरियस ने अपने प्रेमिका की हत्या की उसी रात रीवा ने उसे खुद के गर्भवती होने की जानकारी दी थी। एक अखबार के मुताबिक रीवा स्टीनकैंप इस खबर को प्रिस्टोरियस को बताने के लिए बेहद उतावली थी। अब शक की सूई पिस्टोरियस की तरफ घूम रही है कि यह हत्या जानबूझकर थी या गैर इरादतन।

पिस्टोरियस को रीवी की हत्या के आरोप में 14 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था जिससे दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ पूरी दुनिया सकते में आ गई थी। दक्षिण अफ्रीका में पिस्टोरियस को अब भी हीरो माना जाता है। वह ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले पहले एथलीट हैं जिनके दोनों पैर कटे हुए हैं।

पिस्टोरियस पर अपनी प्रेमिका रीवा के इरादतन हत्या का आरोप लगा है और उन्होंने प्रिटोरिया पुलिस स्टेशन में एक हफ्ते से अधिक समय बिताया। इस एथलीट को अगर दोषी पाया जाता है तो उन्हें आजीवन कारावास की सजा मिल सकती है। प्रिस्टोरियस को वैसे जमानत मिल चुकी है।



First Published: Wednesday, February 27, 2013, 13:48

comments powered by Disqus