गर्लफ्रैंड की हत्या में पिस्टोरियस को मिली जमानत

गर्लफ्रैंड की हत्या में पिस्टोरियस को मिली जमानत

गर्लफ्रैंड की हत्या में पिस्टोरियस को मिली जमानतप्रिटोरिया : स्टार ओलंपियन और पैरालंपियन आस्कर पिस्टोरियस को दक्षिण अफ्रीका के मजिस्ट्रेट ने उनकी प्रेमिका रीवा स्टीनकैंप की हत्या के मामले में जमानत दे दी। प्रिटोरिया के मजिस्ट्रेट डेसमंड नायर ने चार दिन चली जमानत सुनवाई के बाद कहा कि पिस्टोरियस की यात्रा से किसी को खतरा नहीं है और वह समाज के लिए भी खतरा नहीं है।

पिस्टोरियस के परिवार और समर्थकों के बीच नायर ने कहा, ‘मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि आरोपी ने जमानत पर रिहा होने का मामला बना लिया है।’ नायर ने जब अपना लंबा फैसला पढ़ा तब 26 वर्षीय पिस्टोरियस खड़े होकर रो रहे थे और कांप रहे थे। एथलीट को रोते हुए ही बाहर ले जाया गया। उन्हें आज रिहा कर दिए जाने की उम्मीद है।

पिस्टोरियस को हत्या के आरोप में 14 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था जिससे दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ पूरी दुनिया सकते में आ गई थी। दक्षिण अफ्रीका में पिस्टोरियस को अब भी हीरो माना जाता है। वह ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले पहले एथलीट हैं जिनके दोनों पैर कटे हुए हैं।

पिस्टोरियस पर अपनी प्रेमिका रीवा की इरादतन हत्या का आरोप लगा है और उन्होंने प्रिटोरिया पुलिस स्टेशन में एक हफ्ते से अधिक समय बिताया। इस एथलीट को अगर दोषी पाया जाता है तो उन्हें आजीवन कारावास की सजा मिल सकती है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 22, 2013, 22:27

comments powered by Disqus