गलती दोहराने पर श्रीसंत को नोटिस जारी करेगा BCCI

गलती दोहराने पर श्रीसंत को नोटिस जारी करेगा BCCI

गलती दोहराने पर श्रीसंत को नोटिस जारी करेगा BCCI नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये 2008 के ‘स्लैपगेट’ प्रकरण को फिर से चर्चा में लाने के लिये चेतावनी दी है।

आईपीएल सूत्रों के अनुसार राजस्थान रायल्स के इस तेज गेंदबाज से कहा गया है कि यदि वह इसे दोहराता है तो उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। श्रीसंत ने ट्वीट्स करके कहा था कि हरभजन सिंह पीठ पर छुरा घोंपने वाला इंसान है और इस स्पिनर ने उन पर थप्पड़ नहीं मारा था जैसा कि मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था।

शुक्रवार को उन्होंने कई ट्वीट करके दावा किया था कि भारतीय टीम के उनके साथी ने उन्हें कोहनी मारी थी और यह पूर्व नियोजित था। बीसीसीआई ने इसके साथ ही विराट कोहली और गौतम गंभीर को कोलकाता नाइटराइडर्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच मैच के दौरान एक दूसरे से भिड़ने के लिये चेतावनी दी है। कोहली के आउट होने के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हुई थी।

मैच रेफरी ने इसके लिये उन्हें फटकार लगायी थी और बीसीसीआई ने उनसे सही तरह से व्यवहार करने के लिये कहा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 14, 2013, 19:15

comments powered by Disqus