Last Updated: Sunday, April 29, 2012, 12:06
कोलकाता: कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गम्भीर का मानना है कि स्थानीय लोगों के दुलारे होने के बावजूद कोलकातावासी पुणे वॉरियर्स के कप्तान सौरव गांगुली के बजाय उनकी टीम का समर्थन करेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण में इन दोनों टीमों के बीच पांच मई को ईडन गार्डन में भिड़ंत है।
गम्भीर ने कहा, जिस तरह से हम खेले हैं, उसके हिसाब से मैं सोचता हूं कि नाइटराइडर्स को लोगों का समर्थन मिलेगा। यह कोलकाता की टीम है। मेरे लिये यह मैच कोलकाता नाइटराइडर्स एवं पुणे वॉरियर्स के बीच है। यह किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं खेला जा रहा है। गम्भीर ने अभी तक बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे यूसुफ पठान की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, यूसुफ भारत के अब तक के सबसे बड़े मैच विजेताओं में से एक हैं। मुझे उनपर अत्यधिक विश्वास है। वह हमारे लिए दो या तीन मैच जिताने जा रहे हैं। केवल समय का खेल है।
गम्भीर ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेले गए मुकाबले में 93 रन बनाए थे। इस मुकाबले में नाइटराइडर्स ने बैंगलोर को 47 रनों से हरा दिया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 29, 2012, 17:36