Last Updated: Saturday, May 5, 2012, 13:44
कोलकाता : सौरव गांगुली को भले ही पहले तीन सत्र में खराब प्रदर्शन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाहर कर दिया हो लेकिन उनके भाई का मानना है कि केकेआर के मालिक शाहरूख खान के इस फैसले में कोई बुराई नहीं है।
स्नेहाशीष ने कहा, ‘शाहरूख कई ब्रांड से जुड़े हैं और यदि कोई ब्रांड उनके साथ करार नहीं करता है तो क्या इससे साबित होता है कि वह सुपरस्टार नहीं है। यह पेशेवर क्रिकेट है और शाहरूख खान को लगा होगा कि सौरव उसकी रणनीति का हिस्सा नहीं हो सकते । इसमें कोई बुराई नहीं । यह व्यवसायिक फैसला था और हमें कुछ खराब नहीं लगा । सौरव ने भी इस पर कुछ नहीं कहा।’
केकेआर के खिलाफ मैच को लेकर बनी हाइप के बारे में उन्होंने कहा, ‘ सौरव ने कामयाबी की बुलंदियों को छुआ है। यह तो अंतरराष्ट्रीय मैच भी नहीं है । उसे अपने खेल का मजा लेना चाहिये।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 5, 2012, 19:14