Last Updated: Monday, December 3, 2012, 15:04

कोलकाता : लगातार खराब फार्म के कारण आलोचना झेल रहे सचिन तेंदुलकर की हौसलाअफजाई करते हुए पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई है कि वह यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांच दिसंबर से शुरू हो रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में शतक जमाएंगे।
यहां भारतीय टीम की मौजूदगी में हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा,‘ मैच के बारे में बहुत कुछ लिखा गया है। मैं सचिन को शुभकामना देता हूं। उम्मीद है कि वह यहां शतक बनाएगा।’
गांगुली के साथ मंच पर तेंदुलकर और भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। गांगुली ने यह भी कहा कि भारत वापसी करके श्रृंखला जीतेगा।
उन्होंने कहा,‘श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है। मुझे उम्मीद है कि भारत यह श्रृंखला जीतेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, December 3, 2012, 15:04