गांगुली को भरोसा, सचिन देंगे आलोचकों को जवाब

गांगुली को भरोसा, सचिन देंगे आलोचकों को जवाब

गांगुली को भरोसा, सचिन देंगे आलोचकों को जवाबमुंबई : न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट श्रृंखला में सचिन तेंदुलकर के तीन बार बोल्ड होने के बाद उनके संन्यास लेने के लिए चल रही चर्चायें भले ही तेज हो गई हों लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पूरा भरोसा है कि यह महान बल्लेबाज आलोचकों को करारा जवाब देगा।

गांगुली ने बाम्बे जिमखाना में शुक्रवार को चौथे दिलीप सरदेसाई मेमोरियल व्याख्यान के बाद पत्रकारों से यहां कहा, ऐसा पहली बार नहीं है जब वह बोल्ड हुए हों। जब वह अपने शीर्ष पर थे, तब भी ऐसा हुआ था। तब भी उन्होंने तरीका निकाल लिया था और अब भी ऐसा ही करेंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि लोगों की उनके संन्यास को लेकर चल रही बातें उन्हें आहत करेंगी और वह इसका करारा जवाब देंगे।

गांगुली को पूरा भरोसा है कि तेंदुलकर तब संन्यास का फैसला करेंगे जब वह चरम पर होंगे जैसे सभी महान खिलाड़ी करते हैं।

पूर्व टेस्ट खिलाड़ी अजीत वाडेकर, दिलीप वेंगसरकर, संजय मांजरेकर और बापू नादकर्णी भी इस मौके पर मौजूद थे।

गांगुली ने कहा, उनके साथ इतने लंबे समय तक खेलने के बाद आपको विश्वास करना होगा कि उनका दौर खत्म नहीं हुआ है। जब वह जवाब देंगे तो वह ऐसा ही होगा जैसा हर खिलाड़ी के लिए होना चाहिए और इससे कहीं अधिक महान खिलाड़ी के लिए होना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 7, 2012, 20:14

comments powered by Disqus