Last Updated: Friday, November 16, 2012, 23:24

नई दिल्ली : बॉलीवुड स्टार और कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें इस बात से कोई पछतावा नहीं है कि सौरव गांगुली को एक बार उनकी इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी ने कप्तान के पद से हटा दिया था।
यह पूछने पर कि जिस तरह से उन्होंने गांगुली के साथ व्यवहार किया, क्या उन्हें पछतावा नहीं होता? तो शाहरुख ने नहीं में जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी भी तरह से गांगुली का अपमान नहीं किया।
शाहरुख ने कहा,‘मैंने उनका अपमान नहीं किया,मेरी टीम ने किया। टीम को उनसे माफी मांगनी चाहिए। मैंने नहीं किया। मुझे कोई पछतावा नहीं है। टीम और कोच फैसला करते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, November 16, 2012, 23:24