गांगुली नहीं चाहते हैं कि संघर्ष करते हुए संन्यास ले सचिन

गांगुली नहीं चाहते हैं कि संघर्ष करते हुए संन्यास ले सचिन

गांगुली नहीं चाहते हैं कि संघर्ष करते हुए संन्यास ले सचिनज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली चाहते हैं कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट करियर को संघर्ष के दौरान नहीं बल्कि बेहतरीन फॉर्म में रहते हुए समाप्त करें। गांगुली ने कोलकाता में एक पुस्तक लॉन्चिंग के दौरान सचिन को ब्रायन लारा से बेहतर बल्लेबाज बताते हुए कहा, मास्टर ब्लास्टर बेहतरीन खिलाड़ी हैं, इस 40 साल के खिलाड़ी को खराब फॉर्म में नहीं बल्कि अच्छे फॉर्म में क्रिकेट को अलविदा कहना चाहिए।

गांगुली ने कहा, सचिन ने एक खिलाड़ी के रूप में बहुत ख्याति आर्जित कही हैं। मैंने अपने करियर में उनका बेहतरीन फॉर्म देखा है। मैंने ब्रायन लारा के खिलाफ भी खेला है। इसलिए मैंने उनके बारे में व्यक्तिगत रूप से कहा, जब भी वे संन्यास लें, वे जिस तरह के खिलाड़ी जाने जाते हैं उसी तरह रहते हुए संन्यास लें, न कि रन के लिए संघर्ष करते हुए।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गांगुली ने कहा, मैं चाहता हूं कि सचिन तेंदुलकर साउथ अफ्रीका में शतक लगाएं, सचिन 200 से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलें। सचिन अब तक 198 टेस्ट खेल चुके हैं। टीम इंडिया दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी। शायद सचिन का यह अंतिम विदेश दौरा होगा। साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया तीन टेस्ट मैच खेलेगी, पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा।

First Published: Monday, July 15, 2013, 22:40

comments powered by Disqus