गांगुली राष्ट्रीय कोच क्यों नहीं बन सकता: विश्वनाथ--Why can`t Ganguly become national coach, questions Viswanath

गांगुली राष्ट्रीय कोच क्यों नहीं बन सकता: विश्वनाथ

 गांगुली राष्ट्रीय कोच क्यों नहीं बन सकता: विश्वनाथकोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान गुंडप्पा विश्वनाथ का मानना है कि सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच डंकन फ्लेचर की जगह लेने के लिए आदर्श उम्मीदवार हैं।

ईडन गार्डन्स पर भारत-पाक मैच के 25 बरस पूरे होने पर बंगाल क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के हिस्से के तौर पर कोलकाता आए विश्वनाथ ने कहा, अगर गैरी कर्स्टन भारतीय कोच बन सकता है तो गांगुली क्यों नहीं। लेकिन इस मुद्दे पर फैसला बीसीसीआई और गांगुली को करना है। अपने समय के दिग्गज बल्लेबाजों में शामिल रहे विश्वनाथ ने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी बचाव किया।

उन्होंने कहा, पिछली दो श्रृंखला (तीन टेस्ट श्रृंखलाओं) को छोड़ दिया जाए तो उसका रिकार्ड काफी अच्छा है। उन्होंने कहा, प्रत्येक टीम बुरे दौर से गुजरती है। हमने देखा कि वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया के साथ भी ऐसा हुआ। कुछ टीमों को वापसी करने में समय लगता है। यह खेल का हिस्सा है और भारत इस दौर से गुजर रहा है। इससे पहले उन्होंने कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में एक बैड का उद्घाटन किया जो विशेष तौर पर बंगाल के प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के लिए होगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 2, 2013, 23:49

comments powered by Disqus