गावस्कर ने BCCI के फैसले को सराहा - Zee News हिंदी

गावस्कर ने BCCI के फैसले को सराहा

 

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने पांच प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों को निलंबित करने के बीसीसीआई के फैसले का मंगलवार को समर्थन किया। बीसीसीआई ने टेलीविजन स्टिंग आपरेशन में आईपीएल में स्पाट फिक्सिंग में आरोपों के बाद यह कदम उठाया था। गावस्कर ने कहा कि हां, उन्हें निलंबित करना सही है। वे कम से कम ऐसा कर सकते थे।

 

बीसीसीआई के आला अधिकारियों और आईपीएल संचालन परिषद के सदस्यों के बीच टेलीकांफ्रेंस के जरिए हुई लंबी बातचीत के बाद मोहनीश मिश्रा, शलभ श्रीवास्तव, टीपी सुधींद्र, अमित यादव और अभिनव बाली को जांच लंबित रहने तक तुरंत प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया गया। गावस्कर ने कहा कि आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत नहीं है जो ऐसी चीजें करने के बारे में सोच भी रहे हैं जो उन्होंने कथित तौर पर की है। आपको ऐसे खिलाड़ियों को आईपीएल से ही नहीं बल्कि जांच पूरी होने तक प्रतिबंधित करने की जरूरत है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 00:11

comments powered by Disqus