गावस्कर ने आईबीएल की टीम में हिस्सा खरीदा

गावस्कर ने आईबीएल की टीम में हिस्सा खरीदा

गावस्कर ने आईबीएल की टीम में हिस्सा खरीदानई दिल्ली : इंडियन बैडमिंटन लीग की मुंबई टीम को उस समूह ने खरीदा है जिसमें पूर्व क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्कर और तेलुगू अभिनेता नागाजरुन शामिल हैं।

समूह में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मैनेजर और व्यवसायी वेंकिना चामुंडेश्वरनाथ भी शामिल है। टीम को मुंबई मास्टर्स नाम दिया गया है। गावस्कर ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मैं बैडमिंटन से जुड़कर बहुत खुश हूं क्योंकि इस खेल का मैं प्रशंसक रहा हूं। इस खेल ने बड़े दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं और भारत ने कई उपलब्धियां हासिल की है।

उम्मीद है कि आईबीएल से मेरा नाता उपयोगी साबित होगा। दस लाख डालर की आईबीएल 14 अगस्त को शुरू होगी। टूर्नामेंट में छह टीमों के बीच 90 मैच खेले जाएंगे। ये मैच मुंबई, दिल्ली, पुणे, हैदराबाद, बेंगलूर और लखनऊ में होंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 18, 2013, 14:33

comments powered by Disqus