Last Updated: Wednesday, July 10, 2013, 23:25

मुंबई : भारत के पूर्व आलराउंडर रवि शास्त्री ने आज कहा कि उन्होंने विश्व क्रिकेट में जितने भी सलामी बल्लेबाज देखें हैं उनमें पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर अब भी सर्वश्रेष्ठ हैं। गावस्कर को आज उनके 64वें जन्मदिन पर लीजेंड क्लब में चौथे सदस्य के रूप में शामिल किया गया। शास्त्री ने क्रिकेट क्लब आफ इंडिया में अपने भाषण में कहा, पिछले 40 वषरें में मैंने तीन सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज देखे। मैंने गोर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज), ग्राहम गूच (इंग्लैंड) और मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) को खेलते हुए देखा लेकिन सुनील गावस्कर का जवाब नहीं। मैंने उनसे बेहतर सलामी बल्लेबाज नहीं देखा।
उन्होंने कहा कि गावस्कर ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के सामने रन बनाये। विशेषकर उन्होंने 1970 और 1980 के दशक में वेस्टइंडीज के तूफानी तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया। शास्त्री ने कहा, तब हेलमेट नहीं हुआ करता था और एक दिन में पांच छह घंटे टिके रहने के लिये आपका रक्षण ठोस होना चाहिए था। उनकी रनों की भूख अदृभुत थी। उन्हें असफलता से घृणा थी। गावस्कर ब्रिटेन में अपनी व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं के कारण कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाये। क्लब के ‘हाल ऑफ फेम’ में शामिल अन्य खिलाड़ियों में वीनू मांकड़, विजय मर्चेंट और विजय हजारे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 10, 2013, 23:25