Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 13:37
सेंट जोंस : ओटिस गिब्सन अगले तीन साल तक वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच बने रहेंगे । उन्हें नये करार पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज गिब्सन के इंग्लिश काउंटी टीम वार्विकशर से जुड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी।
एशले जाइल्स के इंग्लैंड की वनडे टीम का कोच बनने के बाद हालांकि वार्विकशर ने डगी ब्राउन को यह जिम्मा सौंपा। गिब्सन ने स्पष्ट कर दिया कि वह 2016 तक कैरेबियाई टीम से ही जुड़े रहेंगे। वह जनवरी 2010 में वेस्टइंडीज के कोच बने थे। इससे पहले वह इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 13:37