गिले शिकवे दूर कर BCCI की छत्रछाया में लौटे कपिल

गिले शिकवे दूर कर BCCI की छत्रछाया में लौटे कपिल

गिले शिकवे दूर कर BCCI की छत्रछाया में लौटे कपिलनई दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने आपसी मतभेद दूर कर लिये हैं। बीसीसीआई से कुछ मुद्दों को लेकर दूर हुए कपिल फिर बोर्ड की छत्रछाया में लौट आए हैं। बोर्ड ने उनका स्वागत करते हुए त्वरित प्रभाव से एकमुश्त लाभार्थ भुगतान के तौर पर डेढ़ करोड़ रुपए दिए हैं।

विश्व कप 1983 विजेता कप्तान कपिल ने जैसे ही बोर्ड के मुख्यालय में आज अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन से मुलाकात की, बोर्ड ने मीडिया विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी। श्रीनिवासन ने विज्ञप्ति में कहा, ‘बीसीसीआई को भारत के पूर्व कप्तान कपिलदेव से पत्र मिला है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा बीसीसीआई के समर्थक थे और रहेंगे। बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट में कपिल के अपार योगदान को मानता है और आने वाले समय में उनसे सार्थक सहयोग की उम्मीद करता है।’

बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘बीसीसीआई अब कपिल को एकमुश्त लाभार्थ भुगतान (सौ से अधिक टेस्ट खेलने के कारण) के तहत डेढ करोड़ रुपए देगा। उन्हें बोर्ड से 35000 रुपए मासिक पेंशन भी मिलेगी। पिछले पांच साल के बकाया का भी उन्हें भुगतान किया जाएगा।’ कपिल ने मीडिया से कन्नी काटने की पूरी कोशिश की।

उन्होंने हालांकि कहा, ‘बीसीसीआई अभिभावक की तरह है और हम बच्चे हैं। मैंने पहले भी क्रिकेट और क्रिकेटरों की भलाई की कोशिश की है और अभी भी वही करना चाहता हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 25, 2012, 19:41

comments powered by Disqus