Last Updated: Monday, January 7, 2013, 19:01

नई दिल्ली : स्टार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर गुजरात केन्सविले गोल्फ टूर्नामेंट में उसके ब्रांड एंबेसडर के तौर पर उपस्थित रहेंगे। आयोजकों ने आज यह जानकारी दी। हाल में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेंदुलकर केन्सविले गोल्फ एंड कंट्री क्लब के ब्रांड एंबेसडर हैं। वह 30 जनवरी को टूर्नामेंट का साक्षी बनेंगे। इस यूरोपीय चैलेंज टूर के मेजबान और भारत के चोटी के गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने कहा कि तेंदुलकर की उपस्थिति से प्रतियोगिता को फायदा होगा।
उन्होंने उम्मीद जतायी कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह सीनियर क्रिकेटर भी गोल्फ में हाथ आजमाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा है कि सचिन इस टूर्नामेंट के दौरान उपस्थित रहेगा। मेरे और अमिताभ बच्चन के अलावा वह भी इसके ब्रांड एंबेसडर हैं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें यह खेल पसंद आएगा तथा वह भी गोल्फ खेलना शुरू करके कपिल देव, मदनलाल और अजय जडेजा की श्रेणी में शामिल होंगे। वह विजेता है और मुझे पूरा विश्वास है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा। क्रिकेटरों का गोल्फ प्रेम जगजाहिर है। ब्रायन लारा, शेन वार्न और इयान बाथम सरीखे दिग्गज क्रिकेटर यह खेल अपना चुके हैं। हाल में पूर्व श्रीलंकाई कप्तान माहेला जयवर्धने ने गोल्फ प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी खरीदी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 7, 2013, 19:01