Last Updated: Sunday, March 11, 2012, 08:32
लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पीसीबी ने राष्ट्रीय टीम प्रबंधन और कोचिंग स्टाफ में बदलाव की योजना के तहत गेंदबाजी कोच की तलाश शुरू कर दी है।
पीसीबी ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में विज्ञापन डाला है जिसके लिये उसने इच्छुक उम्मीदवारों को 22 मार्च तक बायोडाटा भेजने को कहा है। पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज आकिब जावेद के इस्तीफे के बाद पीसीबी को गेंदबाजी कोच ढूंढने के लिये बाध्य होना पड़ा । जावेद अब संयुक्त अरब अमीरात की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं। उम्मीद के मुताबिक बोर्ड ने विदेशी उम्मीदवारों को भी इस पद के लिये आंमत्रित किया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 11, 2012, 14:02