Last Updated: Thursday, December 22, 2011, 09:32
मेलबर्न : दिग्गज स्पिनर शेन वार्न का मानना है कि भारत की आगामी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलिया पर उसकी सरजमीं पर जीत काफी हद तक उसके तेज गेंदबाजों इशांत शर्मा और जहीर खान की फिटनेस पर निर्भर करेगी। जहीर और इशांत दोनों ही चोटों से जूझ रहे हैं और उनके लिये 26 दिसंबर से यहां शुरू होने वाली महत्वपूर्ण श्रृंखला में फिट बने रहना काफी चुनौतीपूर्ण होगा।
वार्न ने एमसीजी के बाहर कांसे की अपनी प्रतिमा के अनावरण के बाद कहा, ‘ भारतीय टीम बहुत अच्छी है और उसने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है। टेस्ट क्रिकेट में हमने देखा कि उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। ’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन इससे पहले वे इंग्लैंड से इंग्लैंड में खेले तथा स्विंग गेंदबाजी तथा और अच्छे इंग्लिश आक्रमण के सामने 0-4 से पराजित हो गये। उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’
वार्न ने कहा, ‘उसके गेंदबाजों को फिट रहना होगा। यदि जहीर खान या इशांत शर्मा चोटिल हो जाते हैं तो मैं समझता हूं कि उनका गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हो जाएगा। आस्टेलियाई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। यह काफी अहम होगा कि भारत 20 विकेट कैसे हासिल करता है। ’
उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि भारतीय बल्लेबाज विशेषकर राहुल द्रविड़ बड़ी पारियां खेलेगा। वह बहुत अच्छा बल्लेबाज और इंसान है। उम्मीद है कि सचिन तेंदुलकर यहां अपना सौंवा शतक पूरा करेगा। एमसीजी में 70 से 80 हजार दर्शकों के सामने यह उपलबिध हासिल करना खास होगी। ’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 22, 2011, 15:03