गेंदबाजों की खोज को देशभर में ओपन ट्रायल - Zee News हिंदी

गेंदबाजों की खोज को देशभर में ओपन ट्रायल

नई दिल्ली : देश में गेंदबाजों की मजबूत फौज तैयार करने की कवायद में बीसीसीआई ने नया कार्यक्रम शुरू किया है जिसके तहत विभिन्न केंद्रों पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के लिए ओपन ट्रायल होगा।

 

बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी अगले दो सप्ताह के दौरान हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड और छत्तीसगढ़ में इस तरह के ट्रायल करवाएगी। इसमें 17 से 22 साल तक की उम्र के लड़के भाग ले सकते हैं। वह खिलाड़ी हालांकि बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त किसी टूर्नामेंट खेला होना चाहिए।

 

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर करसन घावरी और योंगिदर पुरी ट्रायल के दौरान उपस्थित रहेंगे और गेंदबाजों का चयन करेंगे। हिमाचल के धर्मशाला में 18 से 19 फरवरी के बीच ट्रायल होगा। इसके बाद जम्मू में 22 और 23 फरवरी, रांची में 25 फरवरी और रायपुर में 28 फरवरी को ट्रायल शिविर लगाया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 15, 2012, 13:12

comments powered by Disqus