गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन से हारे : मिताली

गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन से हारे : मिताली

गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन से हारे : मितालीमुंबई : भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने श्रीलंका के खिलाफ ग्रुप ए का महत्वपूर्ण मैच में हार का ठीकरा अपने गेंदबाजों के सिर पर फोड़ा है। कप्तान का कहना है कि आज टीम की गेंदबाजों का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा।

138 रनों से मिली हार के बाद मिताली ने कहा कि सभी गेंदबाज आज अपने फॉर्म में नहीं थे। हम आशा कर सकते हैं कि एक दिन में एक या दो गेंदबाज फॉर्म में नहीं रहेंगे लेकिन एक साथ सभी खराब प्रदर्शन करेंगे ऐसा नहीं सेाचा जा सकता।

इस मैच में श्रीलंका ने पांच विकेट पर 282 रन बनाए। इस बारे में कप्तान का कहना है कि हमारी जैसी गेंदबाजी थी मैंने कभी नहीं सोचा था कि श्रीलंका हमारे खिलाफ इतना बड़ा स्कोर खड़ा करेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 6, 2013, 08:59

comments powered by Disqus