Last Updated: Saturday, October 6, 2012, 18:38

कोलंबो : आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 से पहले क्रिस गेल की काफी चर्चा की जा रही है लेकिन श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने के लिए यह विस्फोटक बल्लेबाज वेस्टइंडीज की अच्छी टीम का एक अन्य खिलाड़ी की तरह ही है।
जब जयवर्धने से पूछा गया कि वह गेल के खतरे से बचने के लिए क्या सोच रहे हैं तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया, हम कभी भी व्यक्तिगत खिलाड़ियों के बारे में नहीं सोचते। हमने चीजों को नियंत्रित करने की कोशिश की है, जैसा हम कर सकते हैं।
वह (गेल) भी वेस्टइंडीज की अच्छी टीम का एक अन्य खिलाड़ी है। हमें पूरी टीम पर ध्यान लगाना होगा।
जयवर्धने ने कहा कि रिकार्ड और नंबर से उन्हें मतलब नहीं है क्योंकि वह मानते हैं उस दिन का प्रदर्शन ही महत्वपूर्ण होता है।
उन्होंने कहा, रिकार्ड और नंबर भी होते हैं लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि आप कैसा प्रदर्शन करते हो और आपको उस दिन हालातों के अनुसार रणनीति बनाने की जरूरत होती है।
गेल वेस्टइंडीज के हर मैच से पहले ट्वीट कर रहे हैं और उन्होंने आस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल जीत के बाद ट्वीट किया, माफ करना श्रीलंका, लेकिन हम फाइनल में जीतेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 6, 2012, 18:38