Last Updated: Monday, March 26, 2012, 17:59
जमैका : क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के अनुबंध पर हस्ताक्षर कर लिए हैं, लेकिन अब भी इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज की राष्ट्रीय टीम में वापसी पर स्थिति साफ नहीं हुई है। यह करारनामा कैरीकाम की मध्यस्थता से हुआ है। इस करार के अलावा गेल ने डब्ल्यूआईसीबी को एक ‘दस्तावेज’ लिखा है जिसकी विषयवस्तु के बारे में खुलासा नहीं किया गया।
डब्ल्यूआईसीबी की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री राल्फ गोंजालवेस ने गेल के दस्तावेज की प्रति दी है । इस मामले पर चर्चा की गई और बोर्ड जल्द ही प्रधानमंत्री को इसका जवाब देगा। पिछले साल से ही गेल और डब्ल्यूआईसीबी के बीच रिश्ते अच्छे नहीं है क्योंकि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक साक्षात्कार में बोर्ड और कोच ओटिस गिब्सन की आलोचना की थी। इसके बाद बोर्ड ने गेल को अपना बयान वापस लेने या फिर अपनी टिप्पणी के लिये माफी मांगने के लिये कहा था।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 26, 2012, 23:29