Last Updated: Monday, July 23, 2012, 13:04
सेंट जॉन्स (एंटीगा) : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ मतभेद सुलझने के बाद आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल की राष्ट्रीय टीम में वापसी हो गई है। गेल की टीम में यह वापसी 18 महीने से अधिक समय के बाद हुई है।
बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के लिए गेल को वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया है।
गेल ने अपना पिछला टेस्ट दिसंबर 2010 में श्रीलंका दौरे पर खेला था। शिवनरायण चंद्रपाल की भी टीम में वापसी हुई है जो मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में नहीं खेले थे।
चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड दौरे के दौरान चोटिल डेरेन ब्रावो को 13 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट एंटीगा में खेला जाएगा जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट जमैका में होगा।
टीम इस प्रकार है: डेरेन सैमी (कप्तान), क्रिस गेल, एड्रियन बराथ, कीरोन पावेल, असद फुदादीन, शिवनरायण चंद्रपाल, मार्लन सैमुअल्स, नरसिंह देवनरायण, दिनेश रामदीन, टिनो बेस्ट, केमार रोच, रवि रामपाल और सुनील नरायण।(एजेंसी)
First Published: Monday, July 23, 2012, 13:04