Last Updated: Wednesday, May 9, 2012, 14:13
मुंबई : विस्फोटक तेवरों के धनी क्रिस गेल ने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए बुधवार को यहां नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली जिससे रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर प्ले आफ के लिए अपना दावा मजबूत किया। बैंगलोर की इस जीत से 12 मैच में 13 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में सातवें से उछलकर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। मुंबई इंडियन्स के 12 मैच में 14 अंक हैं और वह पहले की तरह तीसरे स्थान पर है।
मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज रन बनाने के लिये तरसते रहे। उसकी टीम टॉस गंवाने के बाद पहले 10 ओवरों में 50 रन तक भी नहीं पहुंच पाई थी लेकिन आखिर में उसने छह विकेट पर 141 रन बनाए। गेल ने हालांकि इसे बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने 59 गेंद पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन बनाये। गेल ने कप्तान विराट कोहली (25 गेंद पर 36 रन) के साथ 94 रन की अटूट साझेदारी की जिससे बैंगलोर ने 18 ओवर में एक विकेट पर 142 रन बनाकर जीत दर्ज की। गेल आईपीएल पांच में 500 रन की संख्या छूने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।
मुंबई को आखिर में पहली सफलता बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने दिलायी। दिलशान (25 गेंद पर 19 रन) को अंपायर बिली बोडेन ने विकेट के पीछे गलत आउट दिया क्योंकि तब गेंद उनके बल्ले से लगकर नहीं गयी थी। गेल ने ओझा के अगले ओवर में मिडविकेट, स्क्वायर लेग और लांग आफ पर लगातार तीन छक्के जड़कर गेंद और रनों के बीच का अंतर कम कर दिया। इनमें से तीसरे छक्के से उन्होंने टूर्नामेंट का छठा अर्धशतक पूरा किया। कोहली को भी उनसे प्रेरणा मिली और उन्होंने पोलार्ड की फाइन लेग पर छह रन के लिये पहुंचा दी। गेल ने भी हमवतन कैरेबियाई पोलार्ड को यही सबक सिखाया। गेल ने रोहित शर्मा पर छठा छक्का लगाया जबकि कोहली ने इसी ओवर की अंतिम गेंद पर विजयी छक्का जड़ा।
इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई इंडियंस टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। मुम्बई की ओर से दिनेश कार्तिक ने सर्वाधिक 44 रनों का योगदान दिया। मुम्बई इंडियंस की शुरुआत खराब रही और 12 रन के कुल योग पर उसने जेम्स फ्रेंकलिन और रोहित शर्मा के विकेट गंवा दिए। कुल योग में अभी एक रन जुड़ा ही था कि तेंदुलकर के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में आए फ्रेंकलिन को विनय कुमार ने जहीर खान के हाथों कैच करा दिया। फ्रेंकलिन एक रन ही बना सके।
रोहित शर्मा के रूप में मुम्बई का दूसरा विकेट गिरा। विनय कुमार ने रोहित को पगबाधा आउट किया। रोहित खाता खोले बगर आउट हुए। अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 27 गेंदों में चार चौके की मदद से 24 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे। अंबाती रायडू 14वें ओवर में 17 गेंदों में 22 रन बनाकर पटेल की गेंद पर मुरलीधरन को कैच दे बैठे।
दिनेश कार्तिक 16वें ओवर में 44 रन के निजी योग पर मुरलीधरन की गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने 39 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाया। ड्वेन स्मिथ दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। केरोन पोलार्ड 13 गेंदों में 21 और हरभजन सिंह 12 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से विनय कुमार, हर्षल पटेल और मुथैया मुरलीधरन ने दो-दो विकेट हासिल किए।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 10, 2012, 00:06