Last Updated: Friday, October 7, 2011, 18:01
बेंगलुरु : डेविड वार्नर का शतकीय प्रहार क्रिस गेल के तूफान और विराट कोहली की आक्रामकता के आगे फीका पड़ गया. रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की बेजान पिच पर आज यहां एक अन्य आस्ट्रेलियाई टीम न्यू साउथ वेल्स का रनों का पहाड़ लांघकर छह विकेट की जीत के साथ चैंपियन्स लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया.
साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में डेनियल हैरिस का शतक बेकार गया था तो आज वार्नर की बारी थी जिन्होंने रिकार्ड 11 छक्कों की मदद से नाबाद 123 रन बनाये थे. इस बीच उन्होंने डेनियल स्मिथ (42 गेंद पर 62 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 146 रन की रिकार्ड साझेदारी की, जिससे न्यू साउथ वेल्स पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर दो विकेट पर 203 रन बना गया. लेकिन पिछले मैच में अंतिम गेंद पर 215 रन का लक्ष्य हासिल करने वाले रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नौ गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली.
गेल ने 41 गेंद पर आठ चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 92 रन बनाये तो कोहली ने 49 गेंद पर नाबाद 84 रन बनाये जिससे बेंगलुरु ने केवल 18.3 ओवर में चार विकेट पर 204 रन बनाये. गेल और कोहली ने जैसे को तैसा की भाषा में दूसरे विकेट के लिये 141 रन जोड़े. कोहली ने दस चौके और तीन छक्के लगाये. जब बेंगलुरु को 15 गेंद पर 22 रन चाहिए थे तब उन्होंने स्टार्क पर पहले छक्का और फिर दो चौके लगाये.
मोहम्मद कैफ (नाबाद 13) ने लगातार दो चौके लगाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. न्यू साउथ वेल्स की तरफ से चारों विकेट पैट कमिन्स ने लिये. बेंगलुरु रविवार को फाइनल में मुंबई इंडियन्स और समरसेट के बीच कल चेन्नई में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा.
First Published: Friday, October 7, 2011, 23:31