गेल के बिना बांग्लादेश दौरे पर वेस्टइंडीज - Zee News हिंदी

गेल के बिना बांग्लादेश दौरे पर वेस्टइंडीज

 



ढाका. विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के बिना ही वेस्टइंडीज की टीम ढाका में बांग्लादेश दौरे की शुरूआत करेगी. दोनों टीम एक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच से दौरे का आगाज करने जा रही है.

 

वेस्टइंडीज के इस खब्बू बल्लेबाज को बंग्लादेश के दौरे से बाहर रखा गया है जिसमें तीन एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच शामिल हैं. इस साल के शुरू में विश्व कप के बाद से गेल और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के बीच रिश्तों में खटास चल रही है. गेल के साथी जहां बांग्लादेश में अभ्यास में जुटे हैं, वहीं यह स्टार खिलाड़ी भारत में टी-20 चैम्पियंस लीग में सर्वाधिक रन जुटाने वाले क्रिकेटरों में दूसरे नंबर पर रहा. चैंपियंस लीग में उन्होंने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से छह मैचों में 257 रन जोड़े है.

 

32 वर्षीय गेल ने वेस्टइंडीज के लिये 91 टेस्ट, 228 वनडे और 20 टी-20 मैच खेले हैं. इसमें टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम दो तिहरे शतक भी शामिल हैं.

वहीं टीम के कोच ओटिस गिब्सन ने इस स्टार बल्लेबाज और शीर्ष ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो की अनुपस्थिति को ज्यादा तवज्जो नहीं दी और बांग्लादेश में अच्छे प्रदर्शन के लिये अपने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है. (एजेंसी)

First Published: Monday, October 10, 2011, 15:48

comments powered by Disqus