गेल को भरोसा, फाइनल खेलेगा वेस्टइंडीज

गेल को भरोसा, फाइनल खेलेगा वेस्टइंडीज

पाल्लेकेले : वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का कहना है कि वह इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि उनका देश ट्वेंटी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचेगा। गेल ने कहा कि वेस्टइंडीज गुरुवार को मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड के साथ होने वाले अहम मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है। यह मैच सुपर-8 दौर का है।

समाचार एजेंसी सीएमसी ने गेल के हवाले से लिखा है कि हम पूरी तरह आश्वस्त हैं। हम सुपर-8 में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमारी चिंता इस दौर में पहुंचने की थी लेकिन अब हम यहां पहुंच चुके हैं। मुझे यकीन है कि हमारी टीम फाइनल खेलेगी।
हैरानी की बात यह है कि कैरैबियाई टीम ग्रुप स्तर पर बिना कोई मैच जीते ही सुपर-8 में पहुंची है। 2010 में इंग्लैंड के साथ भी ऐसा ही हुआ था। इसके बाद इंग्लैंड ने खिताबी जीत दर्ज की थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 27, 2012, 12:56

comments powered by Disqus