Last Updated: Saturday, February 11, 2012, 04:48
ढाका: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के तहत शुक्रवार को बारिसाल बर्नर्स और सिलहट रॉयल्स के बीच खेले गए एक मुकबाले में 44 गेंदों पर शतक जड़ा। उनके इस शतक की बदौलत बारिसाल बर्नर्स की टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की।
सिलहट रॉयल्स की ओर से रखे गए 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बारिसाल बर्नर्स ने 13.1 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली।
गेल ने 44 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए जबकि दूसरी छोर पर पाकिस्तान के अहमद शहजाद 35 गेंदों पर 56 रन बनाकर नाबाद रहे।
गेल ने अपनी इस पारी के दौरान 10 छक्के और सात चौके लगाए। दूसरी छोर पर शहजाद ने नौ चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले आलोक कपाली के 56 और पीटर ट्रेगो की 62 रनों की पारी की बदौलत सिलहट ने 165 रन बनाए थे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 11, 2012, 10:18