गेल ने समरसेट से अनुबंध तोड़ा - Zee News हिंदी

गेल ने समरसेट से अनुबंध तोड़ा



बेंगलूरु : क्रिस गेल की एक साल से अधिक समय तक बाहर रहने के बाद अब वेस्टइंडीज की टीम में वापसी लगभग तय मानी जा रही है। इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने कैरेबियाई टीम की तरफ से खेलने की खातिर इंग्लिश काउंटी समरसेट से अनुबंध समाप्त कर दिया है।

 

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के साथ विवाद के कारण गेल पिछले साल विश्व कप के बाद कैरेबियाई टीम की तरफ से नहीं खेल पाए हैं, लेकिन हाल में हुए समझौते और अब समरसेट के साथ हुए अनुबंध से हटने के बाद उनका इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में खेलना तय माना जा रहा है।

 

गेल ने खुद को इंग्लैंड दौरे के लिए उपलब्ध रखने के लिए समरसेट से अनुबंध समाप्त किया। बायें हाथ के इस बल्लेबाज को हालांकि टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है। गेल ने बयान में कहा कि मैंने आज दो मई 2012 को समरसेट काउंटी को लिखा और उनसे कहा कि मैं उस वादे का सम्मान नहीं कर पाउंगा जो मैंने उनके साथ 2012 (फ्रैंड्स लाइफ टी20) के लिए अनुबंध करते समय किया था।

 

उन्होंने कहा कि मैंने उनसे साफ कर दिया है कि मैंने यह फैसला वेस्टइंडीज क्रिकेट और वेस्टइंडीज क्रिकेट के चाहने वालों की खातिर किया है। मैं समझता हूं कि अब डब्ल्यूआईसीबी को फैसला करना चाहिए जिससे मुझे अपने भविष्य के बारे में साफ पता चल सके।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, May 3, 2012, 16:07

comments powered by Disqus