गेलफांड ने आनंद को पहुंचाया टाईब्रेकर तक

गेलफांड ने आनंद को पहुंचाया टाईब्रेकर तक

मास्को : विश्वनाथन आनंद सोमवार को विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के 12वें और अंतिम गेम में इजरायल के चैलेंजर बोरिस गेलफांड द्वारा बाजी ड्रा खेलने से टाईब्रेकर तक पहुंच गए।

12 गेम की बाजियों में यह 10वीं ड्रा बाजी थी जिससे यह इजरायली अब भी खिताब की दौड़ में बना हुआ है। अब बुधवार को स्टेट ट्रेटयाकोव गैलरी में रैपिड गेम खेले जाएंगे। आनंद वैसे सर्वश्रेष्ठ रैपिड खिलाड़ियों में से एक हैं और अब भी उनका पलड़ा भारी है लेकिन वह इस मैच में जैसा चाहते थे, वैसा नहीं हो पाया।

यह भारतीय चैम्पियनशिप के 12 गेम में केवल एक में जीत दर्ज कर पाया और उन्हें एक में हार का मुंह देखना पड़ा। पहला राउंड गेलफांड ने जीता था। रैपिड शतरंज में आनंद को बुधवार को होने वाले चार गेम में 2.5 अंक बनाने होंगे। इस मुकाबले में प्रत्येक खिलाड़ी को 25 मिनट दिए जाएंगे और प्रत्येक मूव के बाद 10 सेकेंड का अतिरिक्त समय होगा।

अगर चार गेम के बाद भी स्कोर बराबर रहता है तो ब्लिटज शतरंज नियमों के अनुसार दो गेम और खेले जाएंगे। इसके बाद भी अगर दोनों बराबर रहते हैं तो इस तरह के पांच ब्लिटज गेम खेले जाएंगे। अगर तब भी बराबरी बरकरार रखती है तो अर्मागेडोन गेम खेला जायेगा जिसमें सफेद मोहरे को पांच मिनट और काले मोहरे को चार मिनट दिए जाएंगे। अगर यह भी ड्रा रहता है तो काले मोहरों वाला खिताब का विजेता होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 29, 2012, 16:21

comments powered by Disqus