Last Updated: Saturday, July 20, 2013, 20:13
मोनाको : आईएएएफ डायमंड लीग में यहां हरक्यूलिस में त्रिनिदाद एवं टोबैगो के जेह्यू गॉर्डन ने 400 मीटर बाधा दौड़ जीत ली है।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, शुक्रवार को हुई स्पर्धा में गॉर्डन ने आखिरी 100 मीटर में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
गॉर्डन ने टूर्नामेंट में अमेरिका के जॉनी डच (48.2 सेकेंड्स) दूसरे स्थान पर तथा प्यूटरे रिको के जेवियर कलसम (48.35 सेकेंड्स) को पीछे छोड़ दिया।
इस बीच आइवरी कोस्ट की म्यूरिएले आहोरे ने अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी को स्टेड लुईस स्टेडियम में हराकर महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा जीत ली।
इस सत्र में दो डायमंड लीग खिताब जीतने वाली आहोरे ने अमेरिका की टिफनी टाउनसेंड से आगे निकलते हुए 22.24 सेकेंड का समय निकाला, हालांकि अमेरिकी धावक टाउनसेंड (22.26 सेकेंड) ने भी अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जमैका की स्टार धावक शेली-एन फ्रेजर प्राइस 22.28 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
पुरुषों की 100 मीटर स्पर्धा में अमेरिका के जस्टिन गैडलिन ने 9.94 सेकेंड का समय निकालते हुए पहला स्थान हासिल किया, जबकि दूसरे स्थान पर भी अमेरिका के ही डेंटेरियस लोके (9.96 सेकेंड) रहे। लोके ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वहीं फ्रांस के जिम्मी विकॉट (9.99 सेकेंड) तीसरे स्थान पर रहे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 20, 2013, 20:13