Last Updated: Friday, January 20, 2012, 11:44
नई दिल्ली : केंद्रीय खेल मंत्री अजय माकन ने लंदन ओलंपिक के लिए लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज यहां ‘गो फोर गोल्ड’ मशाल रिले की घोषणा की जो 10 फरवरी को जम्मू एवं श्रीनगर से शुरू होकर 27 मई को कन्याकुमारी में समाप्त होगी।
मोनेट और परसेप्ट के प्रयास से शुरू की जा रही यह मशाल रिले अपनी इस यात्रा के दौरान 50 शहरों से होकर 6420 किमी की यात्रा पूरी करेगी। इस बीच यह पटियाला, चंडीगढ़, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता, शिलांग, इंदौर, अहमदाबाद, पुणे, मुंबई, बेंगलूर, हैदराबाद, कोच्चि और चेन्नई जैसे शहरों से होकर गुजरेगी। रिले 30 मई को वापस दिल्ली पहुंचेगी।
माकन ने कहा कि यदि क्रिकेट आज देश में लोकप्रिय हुआ तो इसका कारण 1983 की विश्व कप विजेता टीम का छोटे से छोटे शहर में विजय जुलूस निकालना था। उन्होंने कहा, ‘आज क्रिकेट की देश में जो स्थिति है वह 1983 की जीत के बाद के जश्न के कारण है और हमें ओलंपिक से भी लोगों को इसी तरह से जोड़ना होगा। गो फोर गोल्ड देश में क्रिकेट से इतर अन्य खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
इस अवसर पर 1983 चैंपियन टीम के कप्तान कपिल देव ने कहा कि देश में अब भी शिक्षा पर अधिक जोर दिया जाता है। उन्होंने कहा, ‘इस तरह के देश में खेल संस्कृति आने में समय लगता है लेकिन इस तरह के कार्यक्रमों से लोग प्रेरित होंगे।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 20, 2012, 17:14