Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 17:45
वारसा : फीफा अध्यक्ष सैप ब्लॉटर ने उक्रेन और इंग्लैंड के बीच यूरो 2012 के मैच में रेफरी के खेल जारी रखने के फैसले के कारण उठे विवाद के बाद आज कहा कि अब गोल लाइन तकनीक को शुरू करना अनिवार्य हो गया है। ब्लॉटर ने ट्विटर पर लिखा, ‘कल रात के मैच के बाद लगता है कि गोललाइन तकनीक सिर्फ विकल्प न रहकर एक जरूरत बन गई है।’
ब्लॉटर ने यूएफा के अध्यक्ष मिसेल प्लातिनी के विचार से अलग विवादित निर्णयों का हल निकालने के लिए इस तकनीक का लगातार समर्थन किया है। प्लातिनी ने इस हफ्ते पत्रकारों से कहा था कि दोबारा इस तरह किसी विवाद से बचने के लिए यूरो 2012 में पांच अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिनमें से दो गोललाइन के पास रहेंगे। उन्होंने फिर से दोहराया कि यह तकनीक हर स्थिति में कारगर नहीं है खासकर ऑफ साइड और हैंडबॉल के निर्णयों में तो बिल्कुल नहीं।
मंगलवार को कीव में सह मेजबान उक्रेन को डी ग्रुप के अंतिम मैच में गोल नहीं मिल पाया था जिसके बाद मैच के पांचों अधिकारी जांच के दायरे में हैं। इस मैच में हारने के कारण उक्रेन को यूरो कप से बाहर होना पड़ा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 17:45