गोली लगने के बाद कोमा में पहुंचे मुक्केबाज माचो

गोली लगने के बाद कोमा में पहुंचे मुक्केबाज माचो

गोली लगने के बाद कोमा में पहुंचे मुक्केबाज माचो मियामी: तीन बार विश्व मुक्केबाजी चैंपियन रहे हेक्टर माचो कैमाचो गर्दन में गोली लगने के कारण गहरे कोमा में चले गए है।

डॉक्टरों ने बताया कि कल बीच में कुछ समय के लिये उनके दिल ने धड़कना बंद कर दिया था। उन्हें जीवन रक्षक मशीनों पर रखा गया है। डाक्टर उन्हें मृत घोषित करने को लेकर असंमजस की स्थिति में हैं।

मंगलवार को गोली लगने के बाद कैमाचो को प्यूटरे रिको के रियो पिएड्रास के सेंट्रो मेडिको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सेंट्रो मेडिको अस्पताल के निदेशक अर्नेस्टो टॉरेस ने बताया कि वे गहरे कोमा में चले गए हैं।

उन्होंने कहा कि गोली लगने से उनकी तीन धमनियों को नुकसान पहुंचा है जो गर्दन से होकर गुजरती थी। इससे उनके दिमाग में रक्त का सही संचार नहीं हो रहा है। टॉरेस ने कहा कि इस मुक्केबाज पर न तो दर्द का असर हो रहा है और न ही दवाईयों का। माचो की हालत नाजुक है। उनकी मां मारिया कल सुबह न्यूयार्क से आई थीं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 22, 2012, 11:04

comments powered by Disqus