गौतम गंभीर काउंटी मैच में तीन रन बनाकर आउट

गौतम गंभीर काउंटी मैच में तीन रन बनाकर आउट

गौतम गंभीर काउंटी मैच में तीन रन बनाकर आउट साउथम्पटन : भारतीय टीम में वापसी की कोशिशों में लगे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का काउंटी क्रिकेट में लचर प्रदर्शन जारी है। बायें हाथ का यह बल्लेबाज आज यहां एसेक्स की तरफ से खेलते हुए हैंपशर के खिलाफ डिवीजन दो काउंटी चैंपियनशिप मैच में केवल तीन रन बनाकर आउट हो गया। गंभीर ने तेज गेंदबाज मैट कोलेस की स्विंग लेती गेंद पर विकेटकीपर माइकल बेट्स को कैच थमाया।

उन्होंने 26 गेंद का सामना किया तथा वह जेम्स टामलिनसन और कोल के सामने सहज होकर नहीं खेल पाये। गंभीर का अब तक काउंटी में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। वह पांच प्रथम श्रेणी मैचों में केवल एक शतक जमा पाये हैं। अन्य मैचों में वह 50 रन तक भी नहीं पहुंच पाये। प्रथम श्रेणी मैचों में उसके स्कोर 31, 00 एवं 106, 36, 37 और तीन रन रहे। दो प्रो - 40 मैचों में वह केवल दो और 21 रन बना पाये। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 25, 2013, 23:43

comments powered by Disqus