Last Updated: Monday, August 26, 2013, 20:01
मैनचेस्टर : भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का काउंटी क्रिकेट में भी लचर प्रदर्शन जारी है और वह यार्कशर बैंक प्रो 40 चैम्पियनशिप मैच के दौरान लगातार तीसरी बार प्रभावी पारी खेलने में नाकाम रहे। एसेक्स के कप्तान जेम्स फोस्टर ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद गंभीर सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
भारतीय टीम में वापसी की कवायद में जुटे बायें हाथ के बल्लेबाज गंभीर ने इससे पहले नार्थम्पटनशर के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच में 31 जबकि डर्बीशर के खिलाफ प्रो 40 मैच में 21 रन बनाए थे।
आज गंभीर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। उन्होंने नौ गेंद का सामना किया और तेज गेंदबाज कबीर अली की आफ साइड से बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में स्लिप में दक्षिण अफ्रीका के एश्वेल प्रिंस को कैच थमाया। भारत के घरेलू सत्र के शुरू होने से पहले गंभीर को लय हासिल करने के लिए काउंटी क्रिकेट में कुछ और मैच खेलने को मिलेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 26, 2013, 20:01