गौतम गंभीर फिर से असफल, शून्य पर हुए आउट

गौतम गंभीर फिर से असफल, शून्य पर हुए आउट

गौतम गंभीर फिर से असफल, शून्य पर हुए आउट ब्रिस्टल : भारतीय टीम से बाहर किये गये सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर काउंटी क्रिकेट में लगातार चौथी पारी में भी असफल रहे। एसेक्स की तरफ से ग्लूस्टरशर के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच में बायें हाथ का यह बल्लेबाज आज खाता भी नहीं खोल पाया।

एसेक्स की तरफ से गंभीर ने अब तक चार मैचों (दो प्रथम श्रेणी और दो लिस्ट ए ) में 31, 21, 2, और शून्य रन बनाये हैं। हामिश रदरफोर्ड की जगह एसेक्स से जुड़ने वाला यह भारतीय बल्लेबाज अभी तक अर्धशतक के करीब तक नहीं पहुंच पाया।

गंभीर को तेज गेंदबाजों का सामना करने में दिक्कत आ रही है। उन्हें आज दिन के पांचवें ओवर में तेज गेंदबाज विलियम गिडमैन ने आउट किया। गंभीर ने आठ गेंद खेली। दिल्ली के इस बल्लेबाज की उपमहाद्वीप के बाहर मूव करती गेंदों के सामने तकनीक पर शुरू से सवाल उठते रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 28, 2013, 21:32

comments powered by Disqus