गौतम गंभीर बेहतरीन कप्तान: ली - Zee News हिंदी

गौतम गंभीर बेहतरीन कप्तान: ली



नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने आज कहा कि उनके आईपीएल कप्तान गौतम गंभीर उनके शानदार कप्तानों में से एक हैं जिनके नेतृत्व में वह खेले।

 

ली ने यहां गरीब वर्ग के और मंदबुद्धि बच्चों के लिए संगीत अकादमी के लांच के इतर कहा, गंभीर शानदार है। उसमें नेतृत्व क्षमता पैदाइशी है और नैसर्गिक तौर पर उसे यह मिली है। इसके अलावा वह ठोस प्रदर्शन से अपना दावा मजबूत करता है और हमारी टीम की अगुआई काफी अच्छी तरह कर रहा है। ली ने इस तरह राष्ट्रीय टीम के अपने कप्तान माइकल क्लार्क की भी तारीफ की और कहा कि उतार चढ़ाव के बाद जल्द ही ऑस्ट्रेलिया दोबारा नंबर एक की कुर्सी हासिल कर लेगा।

 

उन्होंने कहा, माइकल क्लार्क की अगुआई में आस्ट्रेलिया के लिए सब कुछ अच्छा हो रहा है। उसने खुद भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उसकी अगुआई में टीम लगातार मजबूत हो रही है। वर्ष 2010 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले लेकिन आस्ट्रेलिया की एकदिवसीय और टी20 टी के सदस्य ली ने कहा, वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टेस्ट श्रृंखला अच्छा संकेत है और वह जल्द ही वहां (शीर्ष पर) पहुंच जाएंगे।

 

ली ने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के संन्यास की अटकलों पर कहा, रिकी महान खिलाड़ी है। वह इस बात का हकदार है कि तब जाए जब उसे महसूस हो कि सही समय आ गया है।  (एजेंसी)

First Published: Monday, May 7, 2012, 17:16

comments powered by Disqus