Last Updated: Monday, October 31, 2011, 05:41
ग्रेटर नोएडा : हिस्पेनिया टीम के भारतीय चालक नरेन कार्तिकेयन का कहना है कि देश में पहली बार आयोजित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर (एफ-1) रेस 'इंडियन ग्रां.प्री' में खचाखच भरी भीड़ ने उन्हें सत्र का सर्वश्रेष्ठ करने के लिए उत्साहित किया।
रविवार को आयोजित इस रेस में कार्तिकेयन ने सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकाला और वह 17वें स्थान पर रहे। कार्तिकेयन ने 60 लैप की रेस अपने साथी खिलाड़ी डेनियल रिकियाडरे और टीम लोटस के जार्नो ट्रली से पहले पूरी की।
कार्तिकेयन ने कहा, ‘मेरे लिए यह अच्छा ग्रां.प्री रहा और मैंने वास्तव में इसका लुत्फ उठाया। यह बेहतरीन अनुभव रहा। घरेलू ग्रां.प्री में 17वां स्थान मेरा सर्वश्रेष्ठ है। अपने साथी खिलाड़ी और टीम लोटस के चालक को हराने से मैं बहुत संतुष्ट हूं। जैसे-जैसे रेस आगे बढ़ता गया, स्टैंड में दर्शकों की संख्या बढ़ती गई। इस अनुभव को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।’
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 31, 2011, 11:11