ग्रीम स्मिथ के शतक से जीता दक्षिण अफ्रीका

ग्रीम स्मिथ के शतक से जीता दक्षिण अफ्रीका

पोटचेफस्ट्रूम (दक्षिण अफ्रीका) : पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में एक विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की।

स्मिथ ने अपना 10वां वनडे शतक जड़ते हुए 116 रन की पारी खेली लेकिन दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाने के लिए आलराउंडर रेयान मैकलारेन के पारी की अंतिम गेंद पर मारे छक्के की जरूरत पड़ी जिससे मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड के नौ विकेट पर 260 रन के स्कोर को लांघा।

स्मिथ आउट होने वाले छठे बल्लेबाज रहे। जब वह पवेलियन लौटे तो टीम को 26 गेंद में 32 रन की दरकार थी। न्यूजीलैंड ने इसके बाद काफी दबाव बनाया जिससे मेजबान टीम के तीन विकेट और गिरे। पारी के अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर जेम्स फ्रेंकलिन ने डेल स्टेन को कैच करा दिया लेकिन इससे मैकलारेन को स्ट्राइक पर आने का मौका मिला।

फ्रेंकलिन ने मैच की अंतिम गेंद शार्ट फेंकी और मैकलारेन ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर दर्शकों के बीच पहुंचा दिया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की श्रृंखला में वाइटवाश से बच गया लेकिन उसे श्रृंखला में 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 26, 2013, 12:54

comments powered by Disqus