Last Updated: Thursday, June 14, 2012, 08:26
खरकीव ( उक्रेन ) : जर्मनी यूरो कप 2012 फुटबाल चैंपियनशिप के पूल मैच में आज यहां हॉलैंड को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंच गया। वहीं टूर्नामेंट में हॉलैंड की उम्मीदें अब पुर्तगाल के साथ होने वाले मैच पर टिकी हैं।
मुकाबले के 24वें मिनट में मारियो गोमेज का सीधा शॉट हॉलैंड के गोलकीपर को छकाने में कामयाब रहा और जर्मनी ने शुरुआती बढ़त बना ली। इसके बाद भी गोमेज ने रुकने का नाम नहीं लिया और 38वें मिनट में भी गोल दागकर जर्मनी की जीत की उम्मीदों को पुख्ता कर दिया।
हाफ टाइम के बाद हॉलैंड के खिलाड़ी संघर्ष करते रहे और वह 73वें मिनट में रॉबिन वैन पर्सी के गोल के साथ ही खत्म हो गया। आज के मैच के बाद जर्मनी छह अंकों के साथ ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 14, 2012, 08:26