‘घर में’ कोलकाता का सामना करेंगे दादा - Zee News हिंदी

‘घर में’ कोलकाता का सामना करेंगे दादा

कोलकाता : सौरव गांगुली की पुणे वारियर्स को भले ही लगातार चार मैचों में हार झेलनी पड़ी हो लेकिन कल दादा अपने ‘घर’ पर जब कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेंगे तो जज्बात और रोमांच पूरे उफान पर होंगे।

 

गांगुली के कट्टर समर्थकों के लिये इस मैच में बहुत कुछ दाव पर लगा है । वे इसे केकेआर के खिलाफ बदले के मैच की तरह देख रहे हैं जिसने पहले तीन सत्र में टीम के साथ रहे गांगुली को टीम में बरकरार नहीं रखा। क्रिकेट पंडितों से लेकर क्रिकेटप्रेमियों और नामचीन हस्तियों में भी इस मैच को लेकर काफी उत्सुकता है । हर कोई यह देखने को उत्सुक है कि जिस मैदान पर दादा ने क्रिकेट का ककहरा सीखा, उसी ईडन पर वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पुणे की कप्तानी करेंगे।

 

मौजूदा फार्म को देखते हुए हालांकि पुणे वारियर्स की राह आसान नहीं लगती । केकेआर का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है जो अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है।  पिछले सात में से छह मैच हार चुकी पुणे वारियर्स अंकतालिका में सिर्फ डेक्कन चार्जर्स से उपर है।

 

वैसे गांगुली के घरेलू मैदान पर होने वाले इस मैच में दर्शकों के सहयोग के बल पर पुणे वारियर्स वापसी कर सकते हैं। कल मुंबई के हाथों एक रन से मिली हार ने पुणे वारियर्स की मुश्किलें और बढा दी है। (एजेंसी)

 

First Published: Friday, May 4, 2012, 14:42

comments powered by Disqus